क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा: पी.के. सिंह

Sandesh Wahak Digital Desk: क्षत्रिय समाज को अपनी शक्ति का एहसास राजनीतिक दलों को कराना होगा, तभी उनकी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। यह विचार समाजसेवी एवं क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार सिंह उर्फ पी.के. सिंह ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई, क्षत्रिय समाज ने सबसे आगे बढ़कर उसका सामना किया। लेकिन विडंबना यह है कि आज यह समाज विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है।
उन्होंने कहा कि मुगल शासन के दौरान क्षत्रिय योद्धाओं ने बहादुरी से संघर्ष किया और कई युद्धों में विजय प्राप्त की। मगर आजादी के बाद राजनीतिक दलों ने इस समाज की उपेक्षा की, जिससे इसे उचित सम्मान और शासन में भागीदारी नहीं मिल सकी।
समाज को एकजुट करने की जरूरत
पी.के. सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अब जागरूक होने और एक मंच पर आकर अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। इसी से उनके हक की लड़ाई लड़ी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि समाज में नशाखोरी, दहेज प्रथा और आपसी विवाद जैसी कुरीतियों को खत्म करने की पहल की जा रही है।
शिक्षा के माध्यम से प्रगति
इस अवसर पर शिक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो समाज को आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने क्षत्रिय समाज से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की।
अन्य वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम के अध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि जब भी अन्याय हुआ, क्षत्रिय समाज ने सबसे पहले आवाज उठाई। उन्होंने युवाओं से शिक्षा में आगे बढ़ने और समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान सूर्यभान सिंह, सुधीर सिंह, उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, केसरी सिंह, राजेश सिंह, विवेक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also Read: UP PCS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 10 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर