मुश्किलों में ‘महाभारत के कृष्ण’, Nitish Bhardwaj ने पुलिस से मांगी मदद, जानिए पूरा मामला

Nitish Bhardwaj News: टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की किरदार निभाने वाले फेमश एक्टर नीतीश भारद्वाज इन दिनों मुश्किलों में हैं। उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के खिलाफ भोपाल पुलिस में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

नीतीश भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी पूर्व पत्नी स्मिता भारद्वाज उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर को ईमेल के जरिए उनसे मदद मांगी है।

एक्टर का कहना है कि उनकी एक्स वाइफ स्मिता भारद्वाज उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। इसके साथ एक्टर ने ये भी आरोप लगाया कि स्मिता उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं। एक्टर की शिकायत पर पुलिस के कमिश्नर ने एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

तत्थों को जानने की हो रही कोशिश

तो वहीं इस मामले में पुलिस के कमिश्नर हरि नारायणाचारी मिश्र ने कहा कि ‘हमें नीतीश भारद्वाज से शिकायत मिली है। इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी’।

नीतीश भारद्वाज ने श्रीकृष्ण का निभाया था किरदार

प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में नीतीश भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था। श्रीकृष्ण के उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसी किरदार से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली। आज भी नीतीश भारद्वाज को श्रीकृष्ण के किरदार के लिए ही फैंस याद करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की IAS अफसर स्मिता से 14 मार्च 2009 को दूसरी शादी की थी। दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था। दोनों का तलाक 2022 में फाइनल हुआ था। दोनों की जुड़वां बेटियां हैं, जो अभी नाबालिग हैं।

तो वहीं कुछ आपसी विवादों के बाद शादी के 12 साल बाद 2022 में नीतीश और स्मिता के रास्ते अलग हो गए थे। कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था। बेटियों के साथ स्मिता इंदौर में रह रही हैं। नीतीश भारद्वाज ने एक इंटव्यू में स्मिता संग अलग होने की बात का खुलासा भी किया था।

इस दौरान नीतीश भारद्वाज ने खुलासा किया था कि ‘मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था। मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए। इस समय ये मामला अदालत में है। उन्होंने कहा कि ‘मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है। खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रहते हैं’।

Also Read: आबू धाबी में BAPS मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए ‘जेठालाल’, बोले- ये चमत्कार है…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.