Kolkata Rape Murder Case : ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, जानें अब तक क्या हुआ

Kolkata Rape Murder Case : सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई होनी है. इस घटना के बाद लोग न्‍याय की मांग करते हुए सड़कों पर लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: ही इस मामले का संज्ञान लिया था.

जानकारी के अनुसार, बंगाल के राज्यपाल ने राज्य सरकार से आरजी कर अस्पताल के मुद्दे पर कोलकाता पुलिस आयुक्त को हटाने की लोगों की मांग पर ध्यान देने को कहा है. इस घटना के विरोध में रविवार (8 सितंबर) को लोगों ने फिर से प्रदर्शन किया.

नौ अगस्त को महिला जूनियर डॉक्‍टर का शव अस्पताल में मिला था. केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को पूर्ण सहयोग देने का निर्देश देने की मांग की है.

केंद्र ने SC से अनुरोध किया है कि वह न्यायालय द्वारा पारित आदेश का ‘जानबूझकर पालन न करने’ के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के दोषी अधिकारियों के खिलाफ अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करे.

जानें पिछली सुनवाई में क्या हुआ 

इस मामले की पिछली सुनवाई 22 अगस्त को हुई थी. इस दौरान SC ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में CBI और कोलकाता पुलिस द्वारा दायर स्टेटस रिपोर्ट को भी रिकॉर्ड में लेने को कहा था.

 

Also Read : Mangesh Yadav Encounter : मायावती बीजेपी-सपा पर हमलावर, बोलीं- दोनों पार्टियों चोर-चोर मौसेरे भाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.