Kolkata Murder : IMA के निर्देश पर लखनऊ के निजी अस्पतालों में भी स्ट्राइक

Kolkata Murder : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को देश भर के अस्पतालों में स्ट्राइक करने के निर्णय में राजधानी के अस्पताल भी शामिल हुए। सरकारी अस्पतालों के अलावा बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों में भी डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर कोलकता में हुई महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

वेल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ कर्मचारियों ने मृतक महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। चिकित्सकों ने घटना में शामिल सभी अपराधियों को फांसी देने की मांग की। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर जब तक कोई निर्णय नहीं लेती है तब तक स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार किया जायेगा। शनिवार को निकाले गए कैंडल मार्च में विल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल डायरेक्टर बीएल आनंद भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये एक बेहद शर्मनाक घटना है, केंद्र सरकार को चिकित्सकों की सुरक्षा उनके कार्यस्थल पर सौ फीसदी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने चिकित्सकों के प्रति हिंसा को लेकर सख्त कानून बनाने की बात कही।

 

ये भी पढ़ें – UP to Maharashtra चली हत्या की तफ्तीश, 7 साल बाद अरेस्ट हुए शंकर मर्डर केस के आरोपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.