Kolkata Doctors Protest : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आदेश, इस तय समय में संस्थान को दर्ज करानी होगी FIR

Kolkata Doctors Protest : कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पूरे देश के डॉक्टर साथी चिकित्सिका की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की लिए केंद्र सरकार से मांगें की हैं। वहीँ इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी के साथ किसी भी तरह की हिंसा होने की स्थिति में सम्बंधित संस्थान प्रमुख की तरफ से 6 घंटे की भीतर पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी आवश्यक होगी।

मंत्रालय ने ये आदेश सभी सभी केंद्रीय अस्पतालों और संस्थानों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली समेत सभी एम्स के निदेशक और सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को भेजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना है कि सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सेवा के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मियों को शारीरिक और मौखिक हिंसा का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्हें बहुत बार धमकाया भी जाता है। इस तरह की घटनाओं में अधिकतर मरीज या उनके अटेंडेंट शामिल होते हैं। अब इसको लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

हिंसा के आरोपी 19 लोग अरेस्ट

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के 19 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अज्ञात बदमाशों ने कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद घुसकर उसके कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की थी। अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ हुई। पुलिस के अनुसार, लगभग 40 लोगों का समूह कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के रूप में अस्पताल परिसर में घुसा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

ये भी पढ़ें – कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, नर्सों ने किया विरोध प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.