Virat Kohli Ranji Record: 12 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करेंगे कोहली, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड

Virat Kohli Ranji Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे वक्त बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.

Virat Kohli Ranji Record

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए थे. सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने शतक जड़ा था. फिर बाकी के चार मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी की तरफ रुख करने का फैसला किया.

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाने हैं. इस आखिरी चरण में दिल्ली की टीम अपना मुकाबला रेलवे के खिलाफ खेलेगी. इसी मुकाबले में किंग कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मुकाबले में कोहली का नाम टीम में शामिल किया जा चुका है.

कोहली ने रणजी मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. आपको बतादें कि अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली के अभ्यास की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

12 साल से ज्यादा वक्त बाद करेंगे वापसी

Virat Kohli Ranji Record

आपको बता दें कि विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी का आखिरी मैच नवंबर 2012 में खेला था. कोहली ने दिल्ली के लिए यह मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.

हालांकि, मुकाबले में कोहली कुछ खास नहीं कर सके थे. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में कोहली ने 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन स्कोर किए थे. कोहली को दोनों पारियों तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था.

विराट कोहली का रणजी करियर

Virat Kohli Ranji Record

गौरतलब है कि किंग कोहली ने नवंबर, 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में रणजी ट्रॉफी के 23 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों में उन्होंने 50.77 की औसत से 1574 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं.

Also Read: BBL vs IPL: आईपीएल से बेहद कम है बिग बैश लीग की प्राइज मनी, चैंपियन बनने पर होबार्ट हरीकेंस को कितनी मिली रकम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.