Unwanted Record Of Virat Kohli: कैच पकड़ने में नहीं बल्कि छोड़ने में ‘किंग’ हैं कोहली! आंकड़ें हैं बेहद शर्मनाक
Unwanted Record Of Rohit Sharma and Virat Kohli: क्रिकेट जगत में बड़ी पुरानी कहावत है कि पकड़ो कैच, जीतो मैच. लेकिन ये बात विराट कोहली के ऊपर शायद नहीं लागू होती है. और लगता है विराट कोहली को सिर्फ बल्ले से ही मैच जिताना पसंद करते हैं. क्योंकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में कैच तो वो पकड़ नहीं रहे.
दरअसल, पिछले 5 साल के जो आंकड़े सामने आए हैं. उसमें विराट कोहली का प्रदर्शन इस मामल में सबसे बदतर है. उनका रिकॉर्ड दूसरे भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में इस दौरान सबसे बेकार रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस आंकड़े के आधार पर हम विराट कोहली पर कैच ना पकड़ने का आरोप लगा रहे हैं, वो साल 2019 से लेकर अब तक का है.
पिछले 5 सालों में विराट ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच
साल 2019 से अब तक विराट कोहली कैच छोड़ने के मामले में नंबर वन भारतीय रहे हैं. ये सिलसिला क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जारी रहा है. और, अगर तीनों फॉर्मेट में टपकाए कुल कैच को जोड़ दिया जाए तो जो फीगर आता है. वो विराट कोहली के कद को मैच करने वाला नहीं दिखता. वो आंकड़ा हैरान करता है.
विराट ने 36 तो रोहित ने टपकाए 33 कैच
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2019 से अब तक कुल 36 कैच टपकाए हैं. इस दौरान कैच छोड़ने के मामले में दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का ग्राफ देखें तो रोहित शर्मा ने 33 कैच छोड़े हैं. और वो लिस्ट में नंबर 2 हैं. यानी सिर्फ 69 कैच इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 5 सालों में विराट और रोहित ने मिलकर टपकाए हैं.
जडेजा और गिल टॉप 5 से बाहर
साल 2019 से अब तक मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 कैच छोड़े हैं, और वो तीसरे नंबर पर हैं. लिस्ट में चौथा नंबर चहल का है, जिन्होंने 13 कैच छोड़े हैं. जबकि 12 कैच छोड़कर श्रेयस अय्यर 5वें स्थान पर हैं. रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी इस दौरान सबसे कम कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी रहे हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर ये बस 11-11 कैच ही छोड़े हैं.
विराट और रोहित ने किस फॉर्मेट में छोड़े कितने कैच?
साफ है विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले 5 सालों में 2 सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. अगर फॉर्मेट वाइज इन दोनों के छोड़े कैचों की तुलना करें, तो वनडे को छोड़ बाकी दो फॉर्मेट में विराट आगे ही खड़े नजर आते हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट में 16 कैच छोड़े हैं, जबकि रोहित ने इस फॉर्मेट में 10 कैच टपकाए हैं. विराट ने T20I में 13 कैच टपकाए, जबकि रोहित ने 9 कैच छोड़ दिए. वहीं, वनडे में कोहली ने 7 कैच ही छोड़े हैं. तो, रोहित का फीगर इस फॉर्मेट में विराट के मुकाबला डबल यानी 14 है.
खैर, ये रिकॉर्ड किसी के नाम भी दर्ज हो सकता है. क्योंकि कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. और इसमें भी दो राय नहीं है कि विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अभी हाल ही में भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी.
Also Read: WI vs SA: केशव महाराज बने दक्षिण अफ्रीका के ‘स्पिन किंग’, तोड़ा 64 साल पुराना रिकॉर्ड