Know Your Army Festival: सीएम योगी बोले- भारतीय सेना शौर्य का प्रतीक
Know Your Army Festival: लखनऊ (Lucknow) में छावनी स्थिति सूर्य खेल परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ‘नो योर आर्मी’ मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा की भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है।
इस मेले के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना को जानने, शौर्य और पराक्रम को समझने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री योगी ने सेना के हथियारों की प्रदर्शनी देखी और टैंक के ऊपर भी चढ़े।
सीएम योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है। जांबाजों ने अपना बलिदान दिया और गौरव भी बढ़ाया है। देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपनी आहुति देने वाले बलिदानियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपये और नौकरी दे रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि देश को पहला सैनिक स्कूल यूपी ने 1960 में दिया था। हम पांचवे नए सैनिक स्कूल को गोरखपुर में बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश ने 16 सैनिक स्कूल का प्रस्ताव दिया है।