Dengue के प्रारंभिक लक्षण जान, जल्द कराएं उपचार
dengue symptoms in hindi: डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है और जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाते हैं, वहीं उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है।
आपको बता दें डेंगू बुखार के लक्षणों (dengue symptoms in hindi) में तेज बुखार, शरीर पर दाने, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं, जहाँ कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव और सदमा होता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है।
यह हैं डेंगू के प्रारंभिक लक्षण (Dengue symptoms in hindi)
- अचानक से तेज बुखार (105 डिग्री)
- गंभीर सिरदर्द
- आँखों के पीछे दर्द
- गंभीर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
- थकान
- जी मिचलाना
- उल्टी आना
- दस्त होना
- त्वचा पर लाल चकत्ते, जो बुखार आने के दो से पांच दिन बाद दिखाई देते हैं
- हल्का सा रक्तस्राव (जैसे नाक से खून बहना, मसूड़ों से खून आना, या आसान चोट लगना)
यह है बेहतर उपचार (Dengue Treetment)
बता दें डेंगू संक्रमण के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है, वहीं अगर आपको लगता है कि आपको डेंगू बुखार हो सकता है, आपको आराम करना चाहिए, बहुत सारे तरल पदार्थ पीना चाहिए। वहीं यदि आपको पेशाब कम होना, शुष्क मुँह या होंठ, सुस्ती या भ्रम, ठंडे या चिपचिपे हाथ-पैर जैसे लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
बता दें गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत होती है, जहाँ अत्यधिक गंभीर मामले में मरीज को नसों में तरल पदार्थ यानी इंट्रावेनस फ्लूइड (Intravenous fluid) या इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट दी जाती है। कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के जरिए भी इलाज की जाती है। वहीं आप खुद से एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन भूलकर भी ना करें क्योंकि यह रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
Also Read: Male Contraceptive Injection: पुरुषों के लिए आया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, 300 से ज्यादा पर हुआ सफल टेस्ट