साउथ कोरिया के विपक्षी नेता की गर्दन पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ऑटोग्राफ लेने के बहाने भीड़ में घुसा था हमलावर, अचानक किया हमला
Sandesh Wahak Digital Desk: बुसान शहर में साउथ कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्यूंग पर जानलेवा हमला किया गया। जिस समय ये हमला किया गया, उस समय जे-म्यूंग बुसान में नए एयरपोर्ट का मुआयना कर रहे थे। पत्रकारों से बात करते समय एक अज्ञात शख्स ने उनकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के तुरंत बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान नहीं बताई है। साउथ कोरिया के मीडिया हाउस YTN न्यूज के अनुसार, हमले के कारण ली की गर्दन पर लगभग 1 सेंटीमीटर गहरा घाव हुआ है। उन्हें फायर डिपार्टमेंट के हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करके पुसान नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ली की सर्जरी के बाद बताई जा सकेगी स्थिति
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हमलावर की उम्र 50-60 साल के बीच रही होगी। उसने कागज का एक क्राउन पहन रखा था, जिस पर ली का नाम लिखा था। हमलावर ने ली के पास पहुंच कर उससे ऑटोग्राफ मांगा। फिर उसने आगे बढ़कर उन पर हमला कर दिया। ली की पार्टी के प्रवक्ता क्वोन चिल-सेंय्ग ने बताया कि उन्हें सियोल नेशनल अस्पताल शिफ्ट किया गया है। ली की गर्दन से काफी खून बहा है। फिलहाल, उनकी एक सर्जरी होगी, जिसके बाद ही उनकी हालत को लेकर कुछ कहा जा सकेगा।
वहीं, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इसे माफ नहीं किया जा सकता है। ली-म्यूंग को सबसे अच्छी मेडिकल सर्विस दी जाए, जिससे वो जल्द स्वस्थ हो सकें। बता दें कि साल 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में ली ने यून सुक यिओल को कड़ी टक्कर दी थी। वे बेहद कम अंतर से चुनाव हार गए थे।
Breaking: South Korean opposition leader Lee jae_myung stabb at press conference https://t.co/bdAxQUIF92
— John De Beloved (@Papacy1988) January 2, 2024