KL Rahul को दूसरी बार मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, देखिये कुछ तश्वीरें
Best Fielder Medal: वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को बेस्ट फील्डर का मेडल मिला, जहाँ पिछले बार के मेडलिस्ट श्रेयश अय्यर ने उन्हें मेडल पहनाया। बता दें मेडल सेरेमनी काफी शानदार तरीके से हुई, वहीं मेडलिस्ट के नाम की घोषणा स्टेडियम की लाइट बंद कर के लाइट शो के जरिए हुई।
KL Rahul bags his second medal for the best fielder in this #CWC2023 against England! 🏅
📸: BCCI pic.twitter.com/hJNIsaCjek
— CricTracker (@Cricketracker) October 30, 2023
बता दें राहुल को इससे पहले 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेस्ट फील्डर का मेडल मिला था। वो लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग किए और लेग साइड पर कुछ चौके बचाए। वहीं राहुल ने क्रिस वोक्स को स्टंप आउट किया और मोईन अली का कैच भी लिए। बता दें शुरुआती 5 मैचों में विराट कोहली, शार्दूल ठाकुर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर यह मेडल जीत चुके हैं।
इस वर्ल्ड कप में हर मैच के बाद टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर को एक मेडल मिल रहा है। ये मेडल फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देते हैं। वहीं यह ICC का कोई ऑफिशियल फील्डर का अवॉर्ड नहीं है, लेकिन टीम इंडिया में पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए इस वर्ल्ड कप में इसे शुरू किया गया है।
Also Read: ICC World Cup 2023 : सेमीफाइनल में जाने के लिए 4 टीमें हैं तैयार! जानिए इनके बारे में