KKR Vs RR Match: कोलकाता से पार पाना राजस्थान के लिए नहीं होगा आसान
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज का 56 वां मुकाबला खेला जाएगा, वहीं यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। बता दें कि कोलकाता के खिलाफ इस मैदान पर राजस्थान की टीम नौ मैच खेली है, इनमें कोलकाता को 6 में जीत मिली।
दूसरी ओर राजस्थान सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है और एक मैच रद्द हो गया था। बात करें अगर कोलकाता के प्रदर्शन की तो इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है, जहाँ टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 3 विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं, इनके अलावा रिंकू सिंह, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।
बात करें अब राजस्थान की प्रदर्शन की तो इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान अपने पिछले तीनों मैच हार गया था। कोलकाता के खिलाफ टीम के 3 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट और शिमरोन हेटमायर हो सकते हैं, इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी दमदार खेल रहे हैं।
Also Read: महिला जूनियर Asia Cup के लिए टीम का ऐलान, जापान में होगा टूर्नामेंट