KKR Vs PBKS Match: कोलकाता से पंजाब को पाना होगा पार, जानें इस मैच से जुड़ा सबकुछ
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच लीग का 53वां मुकाबला खेला जाएगा, जहाँ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से यह मैच खेला जाएगा। कोलकाता और पंजाब इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी।
वहीं इससे पहले सीजन के दूसरे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से जीत मिली थी। वहीं अब तक दोनों टीमें ईडन गार्डन मैदान पर 10 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें कोलकाता को सात और पंजाब को केवल तीन बार जीत मिली है।
बात करें अगर कोलकाता के प्रदर्शन की तो इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 जीत और 6 में हार मिली है, वहीं इस टीम के पास केवल 8 पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं। इनके अलावा वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।
Also Read: अब बाराबंकी से Cricket Match का होगा लाइव प्रसारण, धनंजय शर्मा ने किया ऐलान