Kisan Andolan: किसानों के ‘दिल्ली कूच’ पर सीएम खट्टर बोले- जाना क्यों है, पहले मकसद बताएं
Kisan Andolan: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान संगठनों के आंदोलन पर गुरुवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की हरियाणा सरकार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से मांग है। उन्होंने किसानों के दिल्ली जाने के तरीके पर आपत्ति जताई है। सीएम ने कहा कि दिल्ली जाना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन दिल्ली कैसे जाना है और मकसद क्या है, इसका भी ध्यान रखना होगा।
सीएम खट्टर ने कहा कि इसका अनुभव हरियाणा पिछले एक दो साल में देख चुका है। लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आज भी उनके वीडियो संदेश आ रहे है कि हमें बचा लीजिए। हमारा सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। किसानों के तरीकों पर आपत्ति जताते हुए सीएम ने कहा कि जिस तरह से आक्रमण करने के लिए सेना चलती है, उस तरह का माहौल बनाया जा रहा है। ट्रैक्टर, ट्राली, जेसीबी, हाइड्रो और एक साल का राशन लेकर चलने का आह्वान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ऐसे में हमें अपने नागरिकों की सुरक्षा करनी भी जरूरी है। हमें उनके दिल्ली जाने पर कोई आपत्ति नहीं बल्कि उनके तरीकों पर आपत्ति है। वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने वाहन से दिल्ली जा सकते हैं, लेकिन ट्रैक्टर ट्राली से जाना ठीक नहीं है। ट्रैक्टर तो खेती के लिए है। यदि कोई बात रखनी है तो लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बात रखें।