Kisan Andolan Bharat Bandh: राकेश टिकैत की वार्निंग- मांगें नहीं मानी तो बढ़ेगा आंदोलन
Kisan Andolan Bharat Bandh: एमएसपी पर कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आवाहन किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एक साथ आने और भारत बंद का हिस्सा बनने की अपील की है। भारत बंद की अपील ऐसे वक्त पर आई जब हजारों किसानों ने दिल्ली में घुसने के लिए राजधानी की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है। पंजाब और हरियाणा से मार्च करते पहुंचे इन किसानों को अंबाला के पास सीमा पर रोक दिया गया है, जो दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर है।
किसान संगठनों द्वारा बुलाया गया भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत भर की प्रमुख सड़कों पर चक्का जाम करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार डरा धमकाकर किसानों की आवाज दबाना चाहती है। हम एमएसपी पर कानून चाहते हैं। अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो आंदोलन और बढ़ेगा। टिकैत ने सरकार और उद्योगपतियों के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।
वहीं, इससे पहले गुरुवार शाम को किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई। बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सकारात्मक वातावरण में किसानों के साथ बातचीत हुई। अगली बैठक रविवार को चंडीगढ़ में है। हम मिलकर शांति से नतीजा निकालेंगे।