इजरायल-ईरान युद्ध की आशंका के बीच किम जोंग की धमकी, दक्षिण कोरिया पर परमाणु हमला करने की दी चेतावनी

सियोल: दुनिया में पहले से ही युद्ध का माहौल गर्म है, और ऐसे में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया पर परमाणु हमला करने की धमकी देकर विश्व में हलचल मचा दी है। इजरायल और ईरान के बीच संभावित युद्ध के बीच किम की इस धमकी ने तनाव को और बढ़ा दिया है। इस धमकी के साथ ही तीसरे विश्व युद्ध का खतरा और गहरा हो गया है।

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने शुक्रवार को बताया कि किम जोंग उन ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया को उकसाया गया तो वह दक्षिण कोरिया का अस्तित्व मिटा देगा। किम ने यह बयान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के उस भाषण के जवाब में दिया है, जिसमें यून ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी कि यदि किम ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो उनके शासन का अंत हो जाएगा।

किम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ बिना किसी झिझक के परमाणु हथियारों सहित अन्य आक्रामक हथियारों के इस्तेमाल की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया ने उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने का प्रयास किया, तो उत्तर कोरिया की सेना उसकी पूरी ताकत के साथ जवाब देगी और दक्षिण कोरिया का नामोनिशान मिट जाएगा।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरिया लगातार अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को बढ़ा रहा है। साथ ही, इजरायल और ईरान के बीच संभावित जंग की आशंका और विश्वभर में बढ़ते संघर्ष ने तीसरे विश्व युद्ध के खतरे को और बढ़ा दिया है।

Also Read: बांग्लादेश ने भारत समेत 5 देशों से वापस बुलाए अपने राजदूत, भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई खटास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.