Khelo India Para Games 2023 : 1400 से ज्यादा पैरा एथलीट लेंगे हिस्सा, 17 दिसंबर तक चलेगा इवेंट
Khelo India Para Games 2023 : खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 (KIPG) जारी हैं, जहां 10 दिसंबर से शुरू हुए गेम्स 17 दिसंबर तक नई दिल्ली के तीन स्टेडियम में आयोजित होंगे। बता दें KIPG 2023 मल्टी-स्पोर्ट इवेंट का यह पहला सीजन है, जहां भारत सरकार हर साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित कराती है।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी उसी की तर्ज पर हो रहा है, जिसमें भारत के सभी यंग पैरा एथलीज हिस्सा ले रहे हैं। देशभर के 1400 पैरा एथलीट 31 राज्यों और का प्रतिनिधित्व करेंगे, 32वीं टीम सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की होगी, इवेंट में कुल 7 गेम खेले जाएंगे। नई दिल्ली में यह खेलो इंडिया के तहत 12वां इवेंट होगा।
अब तक पांच खेलो इंडिया यूथ गेम्स, तीन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और तीन खेलो इंडिया विंटर गेम्स पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट खेलो इंडिया पैरा गेम्स के उद्घाटन संस्करण में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
जहां सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 32वीं टीम होगी। इसके साथ ही साथ इन सात खेलों में 1,400 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए नज़र आएंगे।
Also Read : IND Vs SA : दूसरा टी-20 आज, आज भी बारिश के आसार, जानिए प्लेइंग इलेवन