‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में खड़गे को PM उम्मीदवार का प्रस्ताव, राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग
Sandesh Wahak Digital Desk : I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की चौथी बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में संपन्न हुई। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव रखा। इस बैठक में 28 दल शामिल हुए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा। इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे। हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे। हमें पहले जीतने पर ध्यान देना चाहिए, सांसद मिलने के बाद ही हम पीएम के बारे में फैसला कर सकते हैं।
I.N.D.I.A. गठबंधन ने बैठक के बाद फैसला किया है कि 22 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगी।
इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि ‘आज INDIA गठबंधन की चौथी बैठक हुई। इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए और उन्होंने अपने विचारों को सबके सामने रखा। सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की। आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 मीटिंग करने का फैसला भी किया है, ताकि लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके’।
तो वहीं बैठक में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक अच्छी रही। जल्दी की कैंपेन की तैयारी शुरू होगी।
आपको बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक शाम 6 बजे खत्म हुई। इस दौरान RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि तीन हफ्तों में सारे फैसले हो जाएंगे। आपको ये भी बता दें कि बुधवार सुबह संसद में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता खुद सोनिया गांधी करेंगी।