KGMU का 120वां स्थापना दिवस: सीएम योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित
Sandesh Wahak Digital Desk: शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में डीन प्रो. अमिता जैन ने आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मानिंद्र अग्रवाल का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में केजीएमयू के ऐतिहासिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा केजीएमयू से पढ़े छात्रों ने देश और समाज का गौरव बढ़ाया है। 1905 में 10 लाख रुपये की लागत से शुरू हुए इस संस्थान का आज दायरा 150 एकड़ तक विस्तारित हो गया है। देश में ऐसे गिने-चुने संस्थान हैं, जहां इतनी संख्या में सीटें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
उन्होंने यह भी कहा व्यक्ति और संस्थान की पहचान संकट के समय होती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी मरीज निराश होकर न लौटे। कोरोना महामारी के दौरान केजीएमयू ने जो मिसाल पेश की, वह प्रेरणादायक है। सीएम ने महामारी के दौरान कुछ डॉक्टरों द्वारा खुद को क्वारंटीन किए जाने का उल्लेख किया और बताया कि जांच में निगेटिव पाए जाने के बावजूद उन्हें निलंबित किया गया।
तकनीक और चिकित्सा: प्रो. मानिंद्र अग्रवाल की चर्चा
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मानिंद्र अग्रवाल ने तकनीकी विकास और चिकित्सा क्षेत्र में उसके प्रभाव पर बात की। उन्होंने कहा आने वाला समय तकनीक का है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मानव का विकल्प नहीं बन सकता, बल्कि उसकी भूमिका को बदल सकता है। रोबोटिक्स और विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में एआई के आने से बड़े बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स के माध्यम से जटिल सर्जरी को संभव बनाया जा सकता है और विभिन्न प्रकार की जांच रिपोर्टिंग में तकनीक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। हालांकि, जटिल परिस्थितियों में निर्णय लेने के मामले में मानव ही सर्वोपरि रहेगा।
महिला और बाल स्वास्थ्य केंद्र का प्रस्ताव
केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कार्यक्रम में बताया कि संस्थान में प्रदेश का पहला अपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर की स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही, टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत को मंजूरी मिल गई है। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अधिकारियों ने केजीएमयू और आईआईटी कानपुर के बीच चल रहे अनुसंधान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान की आगामी योजनाओं और विकास के बारे में भी चर्चा की गई।
Also Read: Prabhat Pandey Death Case: SIT करेगी जांच, पुलिस ने अजय राय को किया तलब