हनी सिंह के कॉन्सर्ट में पहुंचे ‘KGF’ स्टार यश, स्टेज पर दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग ने लूटा फैंस का दिल !

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के मशहूर रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ पर हैं, जिसमें वह देश के अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्म कर रहे हैं। हाल ही में बेंगलुरु में हुए उनके कॉन्सर्ट में एक बड़ा सरप्राइज़ देखने को मिला, जब ‘केजीएफ’ स्टार यश अचानक स्टेज पर पहुंचे। यश को अपने बीच देखकर फैंस झूम उठे और पूरे स्टेडियम में ‘रॉकी’ के नारे गूंजने लगे। सोशल मीडिया पर इस खास इवेंट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें यश और हनी सिंह की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
हनी सिंह और यश की दोस्ती ने बटोरी सुर्खियां
स्टेज पर एंट्री लेते ही यश का हनी सिंह ने दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हमारी कहानियां काफी हद तक मिलती-जुलती हैं। जब हम अपनी जर्नी को आपस में शेयर करते हैं, तो यह भाईचारे की एक खूबसूरत मिसाल बन जाती है।” हनी सिंह ने यह भी कहा कि कर्नाटक में यह उनका सबसे यादगार पल बन गया है, क्योंकि उन्हें यहां यश का साथ मिला।
इस मौके पर यश ने भी हनी सिंह की जमकर तारीफ की और कहा, “आपकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है। हर किसी की जिंदगी में संघर्ष होता है, लेकिन जो चीज़ मायने रखती है, वह है प्यार और सम्मान। लोग आपसे प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं, इसलिए आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए।”
मिलियनेयर इंडिया टूर का शेड्यूल
हनी सिंह ने अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से की थी। इसके बाद वह लखनऊ (28 फरवरी), दिल्ली (1 मार्च), इंदौर (8 मार्च), पुणे (14 मार्च) और अहमदाबाद (15 मार्च) में परफॉर्म कर चुके हैं। आने वाले दिनों में वह चंडीगढ़ (23 मार्च), जयपुर (29 मार्च) और कोलकाता (5 अप्रैल) में धमाकेदार शो देने वाले हैं।
बता दे, बेंगलुरु कॉन्सर्ट में यश की मौजूदगी ने इस टूर को और खास बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस इवेंट की तारीफ कर रहे हैं और यश-हनी सिंह की दोस्ती को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।
Also Read: 2026 में पर होगा बड़ा क्लैश! यश की ‘टॉक्सिक’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ होगी आमने-सामने