UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर तीखा हमला, बोले- खत्म होना चाहिए इनका अहंकार

UP Politics: तीन राज्यों  में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव 2024 पर है। ऐसे में बीजेपी ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सियासी बयानबाजी भी जोरों पर हैं।

इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का अंहकार खत्म होना चाहिए।

दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि हार के साथ ही कांग्रेस का अंहकार भी खत्म हो गया। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव का भी अंहकार खत्म हुआ है।

उन्होंने कहा कि अहंकार तो कांग्रेस का भी खत्म होना चाहिए और अखिलेश यादव का भी खत्म होना चाहिए, क्योंकि अहंकार तो उनको भी बहुत है। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुआ कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है। अखिलेश कांग्रेस के लिए क्या कह रहे हैं। कांग्रेस अखिलेश के लिए क्या कह रही है, इससे बीजेपी को कोई भी लेना-देना नहीं है।

लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल ने एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ा था। जिसके बाद भी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 51 प्रतिशत वोट हासिल कर 64 सीटें जीती थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 80 लोकसभा सीट जीतने जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.