विधानसभा चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का दावा, तीन राज्यों में आ रही बीजेपी और दो में…

Sandesh Wahak Digital Desk : पांच राज्यों में हुए मतदान का अब कुछ ही घंटों में रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में सियासत भी तेज हो गई है। इन चुनावी नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

तो वहीं चुनाव परिणाम से पहले सामने आए एक्जिट पोल के आंकड़ों ने सियासी हलचल भी बढ़ा दी है। हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। जिनके पक्ष में एक्जिट पोल के आंकड़े हैं। वो खुशी मना रहे हैं। जबकि जिनके मत में एक्जिट पोल के नंबर नहीं हैं। उन्होंने फाइनल नतीजे आने पर तस्वीर साफ होने की बात कही।

चुनावी नतीजों पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगी। जबकि दो राज्यों तेलंगाना और मिजोरम में अच्छे प्रदर्शन की बात कही है।

3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव नतीजे

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभाओं के लिए पिछले महीने मतदान हुआ था। सभी के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन अब सिर्फ चार राज्यों के नतीजे ही आ रहे हैं। मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा था कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में मतगणना निर्धारित तारीख से अब एक दिन बाद चार दिसंबर को होगी। यह मतगणना तीन दिसंबर रविवार को होनी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.