केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- ‘सपा बहादुर को पराजय की अग्रिम बधाई’
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। जबकि समाजवादी पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अब इसके लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसा है।
पराजय के धनी सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा विधान परिषद के उप चुनाव में प्रत्याशी उतार कर नगरीय निकाय चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एक और सुनिश्चित पराजय के लिए अग्रिम बधाई !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 18, 2023
दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ट्वीट किया कि “पराजय के धनी सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा विधान परिषद के उप चुनाव में प्रत्याशी उतार कर नगरीय निकाय चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एक और सुनिश्चित पराजय के लिए अग्रिम बधाई।”
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इस उपचुनाव को लेकर यूपी में सियासी हलचल फिर से तेज हो गई हैं। यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्हे पराजय की अग्रिम बधाई दी है।
गौरतलब है कि बीजेपी इन सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया है। विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
जबकि यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए सपा ने रामकरण निर्मल और रामरतन राजभर को उम्मीदवार बनाया है।
Also Read :- सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति से सुपर एक्टिव हुई एसआईटी, घोटालों पर लगा ब्रेक