केशव प्रसाद मौर्य ने साधा ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना, बोले- यह कभी देश के बारे में नहीं सोचते
Sandesh Wahak Digital Desk: संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने और देश का नाम भारत या इंडिया को लेकर छिड़े विवाद के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधी दलों के गठबंधन पर निशाना साधा है, जहाँ डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का जिक्र करते हुए विरोधी दलों पर हमला किया और कहा कि गठबंधन में शामिल दल भी कांग्रेस की तरह हैं तो कभी देश के बारे में सकारात्मक नहीं सोच सकते हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला करने के लिए बनाए गए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे घमंडिया गठबंधन बताया और कहा कि इन सभी दलों की कांग्रेस की तरह हीनता ओढ़ी हुई है।
जोकि भारत के बारे में अच्छा नहीं सोच सकते हैं, वहीं मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा घमंडिया गठबंधन के बाकी दलों ने गांधी परिवार सरीखी हीनता ओढ़ रखी है जो अद्भुत भारत के बारे में रत्ती भर भी सकारात्मक नहीं सोच सकते। वहीं केशव प्रसाद मौर्य का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब देश का नाम इंडिया या भारत किए जाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है, जहाँ बीजेपी के तमाम मंत्री और नेता जहां देश का नाम बदलकर भारत करने का समर्थन कर रहे हैं।
वहीं उनका कहना है कि देश का प्राचीन नाम भारत है, वहीं इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया गया है, इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है तो वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि हमारे देश के संविधान में दोनों नामों को मान्यता दी गई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव से पहले देश का नाम बदलने को लेकर इसलिए विवाद किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। मोदी सरकार उनके गठबंधन के नाम से घबरा गई है, इसलिए अब उन्हें इंडिया नाम से ही नफरत हो गई है।
Also Read: अखिलेश यादव ने बीजेपी को दी यह अनोखी सलाह, नाम बदलने को लेकर छिड़ा है घमासान