तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, चुनावी रामभक्तों को जनता ने सिखाया सबक
UP News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रुझानों में हम तीन राज्यों में जीत चुके हैं। कांग्रेस का सफाया हो गया है और हमें गर्व है कि हमने सेमीफाइनल (2024 लोकसभा चुनाव से पहले) जीत लिया है।
केशव मौर्य ने इन नतीजों का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व और हमारी पार्टी की विचारधारा को समर्थन मिला है। कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। भारत के मन में मोदी है, मोदी के मन में भारत है। चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक सिखाया है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है, वो मोदी की गारंटी है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है।
Also Read : रालोद ने दूसरी बार जीती भरतपुर सीट, जयंत चौधरी ने दी मतदाताओं को बधाई