Keshav Prasad Maurya: डिप्टी सीएम बोले- 22 जनवरी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूं
Keshav Prasad Maurya: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की भगवान श्रीराम का आगमन 500 सालों बाद अपने जन्म स्थान पर हो रहा। उन्होने कहा, यह क्षण हर राम भक्त और देशभक्ति के लिए दीपावली का अवसर है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की 22 जनवरी का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूं। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के पीडीए यात्रा पर भी तंज़ कसते हुए कहा की वे परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी की यात्रा निकाल रहे हैं।
केशव मौर्य ने कहा की समाजवादी पार्टी के कारनामे जनता जानती है। 2014 से 2022 तक हर चुनाव हारे हैं, इस बार सूपड़ा साफ होगा। सपा समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा की हम वोट बैंक की राजनीति नहीं कर रहे हैं। विश्व का यह पहला मंदिर जिसमें इतने बड़े पैमाने पर लोगों का योगदान मिला है। इतनी भावनाएं जुड़ी है कि पूरा भारत और विश्व राम मय है।