स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, बोले- उनकी बुद्धि का हरण कर लिया गया

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान सामने आने के बाद बीजेपी लगातार मौर्य के बयान की निंदा कर रही है। ऐसे में बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम का भी बयान सामने आया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना कहा कि उनके सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा।

उन्होंने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना…। उन्होंने कहा कि लगता है कि उनकी बुद्धि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं।

ऐसे बयान देकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। और न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है।

आपको बता दें कि इस वक्त केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हैं। वह 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तक वहीं रहेंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि ‘हिंदू एक धोखा है। वेसै भी साल 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.