केशव प्रसाद मौर्य फिर से फेल, घर में हारे निकाय चुनाव
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों यूपी की राजनीति में सबसे खराब दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चल रहे हैं, जहाँ विधानसभा चुनाव में झटके के बाद अब उन्हें निकाय चुनाव में भी झटका लगा है। बता दें कि कौशांबी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निकाय चुनाव से पहले जनपद आकर प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर जीत का दम भरा था लेकिन इसका असर उनके ही गृह नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर 9 (शिवाला पर) में देखने को नहीं मिला।
जहाँ पर बीजेपी के प्रत्याशी को शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं बीजेपी प्रत्याशी को मात्र 77 वोट ही मिले। इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार अंकित पर जनता ने लगातार दूसरी दफा भरोसा करते हुए जीत का सेहरा पहना दिया, वहीं अंकित ने 449 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।
दूसरी ओर सिराथू में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोला यादव ने लगातार तीसरी दफा जीत दर्ज की है, बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर पंचायत से सिराथू में 12 हजार से अधिक मतदाता और 11 वार्ड हैं।
इस दफा यहां बीजेपी और सपा के अलावा 2 निर्दलीय यानि कुल 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे, जनता की निगाह अध्यक्ष की कुर्सी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वार्ड नं. 9 ( शिवाला पर) भी टिकी थी, क्योंकि यहां से बीजेपी ने विनीत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिनको इस बार हार का सामना करना पड़ा है।
Also Read: निकाय चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने बुलाई बैठक, पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज