चंदौली में अखिलेश पर हमलावर हुए केशव मौर्य, बोले- ‘विरासत में मिली थी कुर्सी, लेकिन…’
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोरशोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है। ऐसे में वार और पलटवार को सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में चंदौली पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर अखिलेश यादव को निशाने पर ले लिया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको विरासत में कुर्सी मिली थी, लेकिन जनता उनको लगातार हराते आ रही है। बता दें कि मंगलवार को केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक में डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ-साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी जोरदार हमला बोला।
Also Read : किसान आन्दोलन होगा तेज, विपक्षी दलों ने दिए संकेत; योगी सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें