कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ पर केशव मौर्य का तंज, बोले- मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान के बाद…
Kesav Prasad Maurya on Congress Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस ने राहुल गांधी की अगुवाई में भारत न्याय यात्रा की शुरूआत की घोषणा की है। ऐसे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट (एक्स) किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी के सामने राहुल गांधी की मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान पर यक़ीन रहा और न ही उनकी कथित भारत जोड़ो यात्रा पर ! कांग्रेस की न्याय यात्रा भी जनता को गुमराह करने के लिए है,दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया!’
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी की गाड़ी के सामने श्री राहुल गांधी की मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान पर यक़ीन रहा और न ही उनकी कथित भारत जोड़ो यात्रा पर ! कांग्रेस की न्याय यात्रा भी जनता को गुमराह करने के लिए है,दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 27, 2023
आपको बता दें 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने की बुधवार को कांग्रेस ने घोषणा की है। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी। इस दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों में 6000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की जाएगी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,’कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेगी’।
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को इम्फाल से यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। रमेश ने कहा कि ‘भारत न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।