अखिलेश के बयान पर बोले केशव मौर्य, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले मांग रहे निमंत्रण
Sandesh Wahak Digital Desk : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में यूपी में राजनीति जोरों पर है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामभक्तों पर जिन्होंने गोली चलवाई वह राम मंदिर का निमंत्रण मांग रहे हैं। सपा सरकार ने कारसेवकों पर 1990 में गोली चलवाई और जेल में डाला था। जब BJP सरकार बनी तो रामभक्तों को जेल से बाहर हीं नहीं निकालने का काम किया गया।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहर के अरोड़ा रिसार्ट में यह बात कही। डिप्टी सीएम सांसद साक्षी महाराज के जन्मोत्सव पर यहां शुक्रवार को आए थे।
केशव प्रसाद ने बताया पीडीए का मतलब
डिप्टी सीएम ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब बताते हुए कहा कि यह पिछड़ों, दलित व अगड़ों का नहीं उनका स्वयं का विकास करेगा। उन्होंने पीडीए को अखिलेश यादव का परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताया।
उन्होंने कहा कि अभी आप लोग जो देख रहे हैं वह झांकी है, जबकि, पूरी पिक्चर बाकी है। शीत लहर से तेज राम लहर है। इसके साथ ही जो राम को लाए हैं ऐसे पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर भी तेज है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कई लोगों का बयान आया कि हमको निमंत्रण मिला है लेकिन हम नहीं आएंगे। मैं तो भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि ऐसे रामद्रोहियों को सद्बुद्धि दें। बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘कि मैंने चेक करवा है। मुझे ना व्यक्तिगत और ना ही कोरियर से कोई निमंत्रण आया है’।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताकर कहा कि राम तो हुए ही नहीं। वह जब चुनाव आता है तो चुनावी हिंदू, चुनावी रामभक्त बन जाएंगे। लेकिन चुनाव जाने के बाद क्या राम भक्ति होती क्या राष्ट्र भक्ति होती है। सब भूल जाते हैं।