‘Kesari Chapter-2’: ‘केसरी चैप्टर-2’ में अक्षय कुमार फिर दिखाएंगे दम, जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

‘Kesari Chapter-2‘: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर ऐतिहासिक किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाघ’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की घोषणा फिल्म के निर्माता करण जौहर ने की है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
अनन्या पांडे और आर माधवन भी आएंगे नजर
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत द्वारा लिखित किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सी शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित है, जो पेशे से बैरिस्टर थे और जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।
जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी होगी पेश
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पर्दे पर लाने वाली है। अक्षय कुमार पहले भी ‘केसरी’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म कर चुके हैं, जो सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। ऐसे में ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।
धर्मा प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म
इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स ने किया है। पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। फिल्म से जुड़े कई अहम अपडेट जल्द सामने आने वाले हैं।
फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, खासकर क्योंकि यह जलियांवाला बाग जैसे ऐतिहासिक घटना को एक नए नजरिए से पेश करने वाली है। क्या अक्षय कुमार इस फिल्म से फिर इतिहास रच पाएंगे? इसका जवाब 18 अप्रैल को मिलेगा।
Also Read: Esha Deol: 14 साल बाद ईशा देओल की बॉलीवुड में वापसी, तलाक के बाद करियर पर किया फोकस