‘Kesari: Chapter 2’: ‘केसरी: चैप्टर 2’ में सी शंकरन नायर बनेंगे अक्षय कुमार, फिल्म का पोस्टर जारी

‘Kesari: Chapter 2‘: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित होगी। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म से अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है, जिसमें वह वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार का दमदार लुक आया सामने
अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “एक आदमी… पूरे साम्राज्य के खिलाफ।” इस पोस्टर में अक्षय गंभीर और प्रभावशाली अवतार में नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार की गहराई को दर्शाता है। पोस्टर सामने आते ही फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
करण जौहर कर रहे हैं निर्माण
फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, जबकि निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है। यह फिल्म इतिहास के एक ऐसे अध्याय को दिखाएगी, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत की न्यायिक लड़ाई को एक नई दिशा दी थी। बता दे, ‘केसरी: चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। दोनों कलाकारों के लुक पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक देखने को मिली थी। अब, ‘केसरी: चैप्टर 2’ 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित होगी, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले प्रमुख वकील थे। उनकी यह ऐतिहासिक लड़ाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई थी। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
Also Read: अब एक्टर से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, खुद संभालेंगे ‘कृष 4’ का निर्देशन!