अब इस नाम से जाना जायेगा केरल, विधानसभा में पारित हुआ प्रस्ताव

Sandesh Wahak Digital Desk: देश के 14वें राज्य केरल का नाम जल्द ही बदल दिया जाएगा. राज्य का नया नाम ‘केरलम’ किया जाएगा. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने बुधवार को विधानसभा में धारा 118 के तहत इस प्रस्ताव को पेश किया.

केरल विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर ने हाथ उठाकर दिए गए समर्थन पर इसे विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव घोषित किया. सीएम विजयन ने कहा कि केरल राज्य को मलयालम भाषा में ‘केरलम’ कहा जाता है. लेकिन, दूसरी भाषाओं में यह अभी भी केरल ही है.

इस दौरान सीएम विजयन ने केंद्र सरकार से सभी आधिकारिक दस्तावेजों और संविधान की 8वीं सूची में केरल का नाम बदकर ‘केरलम’ करने का आग्रह किया. वहीं, इस प्रस्ताव को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दल यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) ने बगैर किसी बदलाव का सुझाव दिए स्वीकार कर लिया.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर ने समर्थन के आधार पर इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने की घोषणा की.

 

Also Read: ‘संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी’, BJP नेता ने शेयर किया वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.