दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का नया दांव, लाखों बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले राज्यों के लाखों बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है। जिसके तहत उनको हर माह 2500 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।
केजरीवाल ने घोषणा कि 60 से 69 वर्ष के बुजुर्गों को हर माह 2000 रुपये और 70 से ऊपर वालों वृद्धों को 2500 रुपये पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली के पांच लाख से से अधिक बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि 80 हजार नए बुजुर्ग इस योजना में जोड़े जा रहे हैं। इससे बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें मिलेगा और हमारा राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में दिल्ली के बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन मिल रहा है। इसे कैबिनेट ने भी पास कर दिया था और इस योजना को लागू कर दिया गया है।
तो वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 2015 से केजरीवाल की सरकार बनी, तब से दिल्ली के हर तबके के बारे में दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल जी ने सोचा। खासकर बुजुर्गों के लिए केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह काम किया। तीर्थयात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को यात्रा कराई। बीजेपी की सरकार ने दिल्ली के काम रोकने का काम किया जबकि केजरीवाल की सरकार ने इसे रुकने नहीं दिया।
Also Read: मुट्ठी भर लोग ‘हुड़दंगबाजी’ से संसद को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं : PM…