केजरीवाल की जमानत के खिलाफ आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, ED ने दी है चुनौती
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर आज सुनवाई करेगा, वहीं केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बता दें 20 जून को ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी।
इसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 25 जून को ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। केजरीवाल ने 10 जुलाई को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया था। जिसमें कहा था- मेरी जमानत रद्द करना न्याय की विफलता के समान है। मैं विच हंट का शिकार हुआ हूं।
दिल्ली CM केजरीवाल पर ED के अलावा CBI का केस भी चल रहा है। शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। बता दें ED ने 9 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट जमा की थी। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। इस चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है।
Also Read : Gujarat : अहमदाबाद-वडोदरा हाइवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में इतने लोगों की मौत