मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, परवेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग कर लगाए गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर बीजेपी नेता परवेश वर्मा के घर छापा डालने की अपील की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने परवेश वर्मा पर महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया है। वह नौकरियों का झांसा देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते माह आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता परवेश वर्मा पर महिलाओं को रुपये बांटने का आरोप लगाया था। तो वहीं परवेश वर्मा आरोपों पर कहा था कि ‘मैं यह घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी हंगामा क्यों न हो, मैं हर शख्स की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा। नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला से मेरा वादा है। आपको यह सहायता हर परिस्थिति में और बिना किसी बाधा के प्राप्त होगी। पेंशन की ज़रूरतों से लेकर नौकरी की ज़रूरतों तक, उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए परवेश साहिब सिंह वर्मा चौबीसों घंटे काम करता रहेगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने परवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर तीन बड़े चेहरों के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय होता जा रहा है।
70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
Also Read: Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का आरक्षण वाला दांव, PM मोदी…