केजरीवाल हो सकते हैं आज गिरफ्तार, मंत्री आतिशी बोलीं- ED की रेड पड़ेगी
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गुरुवार (4 जनवरी) को गिरफ्तार हो सकते हैं, जहाँ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (3 जनवरी) देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी आशंका जताई। आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा- खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी, गिरफ्तारी की संभावना भी है।
सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार ED अरविंद केजरीवाल की तरफ से भेजे गए 5 पन्नों के जवाब की जांच रही है। एजेंसी समन को अवैध बताने के आरोपों को खारिज करते हुए चौथा समन भेज सकती है।
इस बीच AAP के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 दिन के गुजरात दौरे पर रवाना हो रहे है, वहीं इस दौरान वह जनसभाएं करेंगे। वे जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था, केजरीवाल पेश नहीं हुए।
उनकी तरफ से 5 पन्नों के ED को कहा गया कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें।
Also Read : CJI ने वकील को लगायी फटकार, बोले- धीरे बोलें, वर्ना बाहर कर दूंगा