केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिला झटका, जमानत पर लगी रोक
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जहां केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले ED हाई कोर्ट पहुंच गई है। वहीं ईडी की तुरंत सुनवाई की मांग को हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया, ईडी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज ही सुनवाई करेगा।
ईडी की ओर से ASG एसवी राजू दिल्ली हाई कोर्ट में मौजूद हैं, जस्टिस सुधीर कुमार जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई करेगी। अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी दलील रखेंगे, दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कल यानी गुरुवार को केजरीवाल को नियमित जमानत दी थी।
आज केजरीवाल के तिहाड़ से बाहर आने की संभावना थी लेकिन इससे पहले ईडी केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी, जहां 2 जून को उन्हें शीर्ष अदालत में सरेंडर किया।
वहीं सरेंडर से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक बार सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, केजरीवाल ने कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए बढ़ाने की अपील की थी मगर कोर्ट ने केजरीवाल की अपील को ठुकरा दिया था।
Also Read : पीएम के योग कार्यक्रम में बारिश का खलल, हॉल में किया गया शिफ्ट