फोन से रखिये 1 महीने की दूरी, ईनाम में पाइये 8 लाख रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk : आपने आजतक कई कंपटीशन के बारे में सुना होगा, जहां इसमें सोने के कंपटीशन से लेकर खाने-पीने तक के कॉन्टेस्ट शामिल हैं लेकिन इस बीच एक नया कन्टेस्ट सामने आया है जिसमें अगर आप एक महीने तक फोन का इस्तमाल नहीं करेंगे तो आपको लाखों रुपये का ईनाम मिलेगा।

यह है फोन से दूरी कंपटीशन

दरअसल दही कंपनी ने एक कंपटीशन शुरू कर रही है, जिसमें आपको अपने फोन को महीनेभर के लिए फोन से दूर रहना होगा। वहीं अगर इस कंपटीशन में जीत जाते हैं तो आपको 8 लाख रुपये दिए जाएंगे। Siggi ब्रांड यह कंपटीशन का आयोजन कर रही है, यह एक आइसलैंडिक दही की ब्रांड है।

ऐसे लीजिये इसमें भाग

इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए लोगों को अपने स्मार्टफोन को एक बॉक्स में बंद करके रखना होगा, जहां अगले एक महीने तक इसका इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना होगा। इस काम में जो लोग कामयाब हो जाएंगे उनमें से 10 लकी विनर्स को सेलक्ट किया जाएगा और इन्हें इनाम दिया जाएगा।

जीतने वालों को मिलेगा यह इनाम

लोगों को इस डिजिटल ब्रेक के बदले में सलेक्टेड विनर्स को $10,000 (करीब साढ़े 8 लाख रुपये), इमरजेंसी प्रीपेड सिम कार्ड, एक रेट्रो फ्लिप फोन और अगले तीन महीने के लिए फ्री सिग्गी दही दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के लिए 31 जनवरी तक अप्लाई किया जा सकता है, जिसकी पूरी डिटेल्स सिग्गी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है।

Also Read : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाया रिकॉर्ड, 5 घंटे में की 1.25 लाख करोड़ की कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.