Kedarnath Temple: केदारनाथ में मोबाइल पर पूरी तरह से बैन, कॉलिंग सेवा भी बंद
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड में प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ केदारनाथ में अब सभी भक्तों के मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है, वहीं बाबा केदारनाथ के भक्त अब मंदिर के अंदर किसी तरह की फोटो ग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे।
दूसरी ओर यह फैसला उस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद लिया गया है जिसमें एक लड़की मंदिर के ठीक सामने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करते हुए नजर आ रही थी।
#WATCH उत्तराखंड: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की… pic.twitter.com/7yuMj9ysmC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने केदारनाथ मंदिर के बाहर बैन से संबंधित बैनर पोस्टर लगाए हैं, वहीं मंदिर के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगवा दिए गए हैं जिनमें स्पष्ट लिखा है कि मंदिर प्रांगण में किसी भी तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन है।
Also Read: दिल्ली में डरा रही यमुना, 4 घंटों में तेजी से बढ़ा जलस्तर