KCR सरकार ने नहीं पूरे किए एक भी वादे, तेलंगाना में जमकर बरसे राहुल गांधी
Sandesh Wahak Digital Desk: विकास की गारंटी के साथ तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जहाँ राहुल गांधी ने मुलुगु में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए केसीआर और बीआरएस सरकार पर हमला बोला। आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना में शासन तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं चल रहा है, उन्होंने कहा कि इस बार रईसों का तेलंगाना और जनता का तेलंगाना के बीच चुनाव होने जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने जो कहा था उसके मुताबिक काम किया लेकिन यहां इसके उलट शासन किया जा रहा है।
राजनीतिक दल ऐसे फैसले नहीं लेते, जिससे उन्हें नुकसान हो, लेकिन उन्होंने तेलंगाना के बारे में बिना सोचे-समझे फैसला ले लिया है, वहीं राहुल ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए तेलंगाना दिया। आगे उन्होंने कई वादे करके पूरा नहीं करने के लिए लिए सीएम केसीआर और बीआरएस सरकार की आलोचना की, जहाँ उन्होंने दावा किया कि केसीआर सभी को नौकरी देने का वादा करके धोखाधड़ी करके शासन कर रहे हैं।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अब तक रामप्पा जैसा सुंदर मंदिर नहीं देखा है, रईसों के तेलंगाना और आम लोगों के तेलंगाना के बीच चुनाव हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना देने का वादा किया था, वहीं पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे कांग्रेस ने लोगों की आकांक्षा को महसूस किया है।
Also Read: UP Politics: ‘जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया…’ सपा पर सीएम योगी का बड़ा हमला