Kaushambi Crime : सावन भर किया पूजा-पाठ, मन्नत नहीं हुई पूरी तो मंदिर से गायब कर दी शिवलिंग
Sandesh Wahak Digital Desk : कौशांबी जिले के महेवा घाट क्षेत्र में अपनी शादी की मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज एक युवक मंदिर से शिवलिंग को ही उठा ले गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिवलिंग को मंदिर में दोबारा स्थापित करवा दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा गांव के निवासी छोटू को एक स्थानीय मंदिर से शिवलिंग चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उससे शिवलिंग बरामद कर उसे दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गत एक सितंबर को कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर बीते तीन सितंबर को छोटू को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर शिवलिंग बरामद कर लिया गया।
कुमार के मुताबिक, छोटू अपने किसी रिश्तेदार की बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन उसके परिवार के लोग राजी नहीं हो रहे थे। इस पर छोटू ने श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए मन्नत मानी थी कि उसकी मनचाही शादी हो जाए। ग्रामीणों का कहना है कि छोटू रोजाना सुबह-शाम पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा करता था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में छोटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।
Also Read : Maharajganj Crime: नाबालिग दलित लड़की का बलात्कार और उसके पिता की हत्या, BJP नेता पर केस दर्ज