Kaushambi News: हैंडपंप पर मोटर लगाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सरकारी हैंडपंप पर मोटर लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि 35 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.
कैसे हुआ विवाद?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र में घटित हुई. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, गांव के निवासी रमेश ने अपने घर के पास लगे एक सरकारी हैंडपंप पर मोटर फिट कर दिया था.
सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति अनिल ने उस हैंडपंप से पानी भरने की इच्छा जताई. लेकिन इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान अनिल का साथी सैफी भी वहां आ गया और विवाद और बढ़ गया.
लाठी-डंडों से हुआ हमला, मौके पर हुई मौत
विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. रमेश और उसके साथियों ने सैफी पर लाठी, लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में सैफी गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगि और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही, इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
Also Read: बरेली हत्याकांड: तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद