Kaushambi News: जिला बार एसोसिएशन के वकीलों का प्रदर्शन, गाजियाबाद कोर्ट से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला न्यायालय में वकीलों के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज कौशांबी के मॉडल जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया।
मॉडल जिला बार एसोसिएशन के महासचिव लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से दूर रहे।
त्रिपाठी ने गाजियाबाद में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब तक गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश का तबादला नहीं होता और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वकील काम पर नहीं लौटेंगे।
अधिवक्ताओं ने सोमवार को जनपद न्यायालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ नारेबाजी की।
Also Read: By-Election 2024: यूपी समेत 3 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग?