Kaun Banega Crorepati 16: अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके वैज्ञानिक ने छोड़ा शो, जीती बड़ी राशि
Kaun Banega Crorepati 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16′ (KBC 16) के हालिया एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरे शो के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठे डॉ. नीरज सक्सेना ने एक मिसाल पेश की। डॉ. नीरज सक्सेना, जो पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ बतौर वैज्ञानिक काम कर चुके हैं, ने गेम शो के बीच में ही शो को क्वीट कर दिया, ताकि बाकी कंटेस्टेंट्स को भी मौका मिल सके।
नीरज सक्सेना का शानदार प्रदर्शन
डॉ. नीरज सक्सेना ने अपने ज्ञान और सूझ-बूझ का शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि जीती। उन्होंने बोनस के रूप में भी 3 लाख 20 हजार रुपये और जीते। उनके सामने आया सवाल था कि “मंजुल भार्गव ने किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए 2011 में फरमैट पुरस्कार और 2024 में फिल्ड्स मेडल जीता?” सही उत्तर था – गणित। इसी जवाब से नीरज लखपति बने।
नीरज की अनोखी दरियादिली
शो के बीच में ही नीरज सक्सेना ने क्वीट कर दिया और इसका कारण बताते हुए कहा कि वे चाहते थे कि बाकी युवा कंटेस्टेंट्स को भी हॉट सीट पर बैठने का मौका मिले। उनका यह कदम उनकी दरियादिली और उनके महान व्यक्तित्व का परिचय देता है। खुद अमिताभ बच्चन ने भी यह स्वीकार किया कि केबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट ने अन्य लोगों के लिए अपनी जगह छोड़ी हो।
कलाम के साथ काम करने का अनुभव
नीरज सक्सेना ने शो के दौरान अपने अनुभव भी साझा किए कि कैसे उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ वैज्ञानिक के तौर पर काम किया था। उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम से उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। वर्तमान में, डॉ. नीरज सक्सेना कोलकाता में प्रो चांसलर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Also Read: अनीस बज्मी ने ‘सिंघम अगेन’ पर लुटाया प्यार, बोले- ‘मैं इसे देखने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा’