Kattappa Role in Baahubali: कटप्पा के लिए संजय दत्त थे पहली पसंद, सिर्फ इसलिए नहीं मिला रोल

Kattappa Role in Baahubali: फिल्म ‘बाहुबली’ साल 2015 में रिलीज हुई, जिसमें ‘कटप्पा’ का रोल निभाकर अभिनेता सत्यराज घर-घर में मशहूर हो गए। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस रोल में मेकर्स के लिए पहली पसंद बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त थे?

इस बारे में ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली के पिता और फिल्म के राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वो फिल्म में संजय दत्‍त (Actor Sanjay Dutt) को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त संजू जेल में थे। ऐसे में मेकर्स के पास सेकेंड ऑप्शन सत्यराज ही थे।

‘बाहुबली’ के लिए फर्स्ट चॉइस थे Actor Prabhas

विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में बाहुबली के रोल के लिए एक्‍टर प्रभास ही हमारी फर्स्ट चॉइस थे। इसी तरह कटप्पा का किरदार हमने संजय दत्त (Kattappa Role in Baahubali) को सोचकर लिखा था। लेकिन, चूंकि उस समय वो जेल में थे, ऐसे में उन्हें कास्ट करना संभव ही नहीं हो पाया। ऐसे में दूसरे ऑप्शन के तौर पर हमारे पास सत्यराज (Actor Sathyaraj) थे।

Kattappa Role in Baahubali

इसके बाद प्रसाद ने सबसे पहले फिल्म के लिए कटप्पा का किरदार लिखा। उन्होंने आगे बताया कि अगली सुबह मैंने राजामौली को कटप्पा के किरदार का छोटा सा इंट्रोडक्शन दिया। इसके बाद मैंने उन्हें एक और सीन सुनाया जिसमें एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर नदी पार करने की कोशिश करती है। यह सीन सुनाया इस सुपरहिट फ्रेंचाइज का ओपनिंग सीन बना। इसके बाद 4 से 5 महीने में इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर दी।

बाहुबली ने की सबसे ज्‍यादा कमाई | Baahubali Movie Collection

2015 में रिलीज हुई बाहुबली और 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में प्रभास और सत्यराज के अलावा राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्‌टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन समेत कई कलाकार थे।

 

Also Read : Dangal Girl Suhani Bhatnagar: ‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर का निधन, ऐसे चली गई जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.