Kashmir Issue : कश्मीर मुद्दे पर ईरान ने नहीं किया पाकिस्तान का समर्थन
Kashmir Issue: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 3 दिन के दौरे पर पाकिस्तान आए हुए हैं। पाकिस्तान ने एक बार फिर उनके सामने कश्मीर का राग उलापा लेकिन ईरानी राष्ट्रपति ने इस मुद्दे पर उसका साथ नहीं दिया।
सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बैठक के दौरान रईसी के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया था।गाजा में मौजूदा हालातों को कश्मीर से जोड़ते हुए शरीफ ने कहा, “कश्मीर के हित में आवाज उठाने के लिए मैं आपका और ईरान के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।” हालांकि, शहबाज के बयान का ईरान के राष्ट्रपति ने कोई जवाब नहीं दिया।
अपने संबोधन के दौरान भी रईसी ने सिर्फ फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ईरान फिलिस्तीनियों के हित के लिए लड़ता रहेगा। कश्मीर पर ईरानी राष्ट्रपति की चुप्पी को शहबाज के लिए अपमानजनक बताया जा रहा है।
भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान
तेहरान में मौजूद भारत के दूतावास ने मंगलवार को दोनों देशों के रिश्तों को लेकर बयान जारी किया। एम्बेसी ने कहा, “भारत और ईरान के रिश्तों का लंबा इतिहास रहा है। दोनों देश कमर्शियल कनेक्टिविटी और कई दूसरे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं।”
आतंक के खिलाफ मिलकर काम करेंगे दोनों देश
सोमवार को द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। इसके अलावा दोनों देशों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने से जुड़े 8 MOU साइन किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रईसी ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान के बीच ट्रेड को 10 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाएगा। हम दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान रईसी पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर से भी मुलाकात करेंगे।
Also Read: US News : एरिजोना में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो भारतीय छात्रों ने गंवाई जान