भगवद गीता पर हाथ रखकर FBI निदेशक बने काश पटेल, बोले- ‘मैं अमेरिकी सपना जी रहा हूं’

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय मूल के काश पटेल ने अमेरिका की प्रमुख खुफिया एजेंसी एफबीआई के 9वें निदेशक के रूप में शपथ ली। उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण किया और इस मौके पर भावुक होकर कहा, “मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं…आप पहली पीढ़ी के एक भारतीय से बात कर रहे हैं, जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता।”
व्हाइट हाउस में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
काश पटेल ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस परिसर के आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन (ईईओबी) में भारतीय संधि कक्ष में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पटेल ने कहा, “जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकी सपना खत्म हो गया है, उसे यहां आकर देखना चाहिए। मैं एफबीआई के भीतर और बाहर पूरी जवाबदेही सुनिश्चित करूंगा।”
डोनाल्ड ट्रंप ने की सराहना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अब तक के सबसे बेहतरीन एफबीआई निदेशक साबित होंगे। ट्रंप ने कहा, “काश पटेल एक सख्त और मजबूत व्यक्ति हैं। एफबीआई एजेंटों के मन में उनके लिए सम्मान है और उन्हें मंजूरी मिलना बेहद आसान था। ट्रे गौडी ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि काश एक अविश्वसनीय व्यक्ति हैं, और लोग इस बात को धीरे-धीरे समझेंगे।”
डेमोक्रेट सांसदों का विरोध
हालांकि, डेमोक्रेट सांसदों ने काश पटेल की नियुक्ति का विरोध किया और उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि पटेल ट्रंप के इशारे पर काम कर सकते हैं और राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना सकते हैं। हालांकि, सीनेट में हुई वोटिंग में 51-49 के अंतर से पटेल को एफबीआई प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गई।
बता दे, भारतीय मूल के काश पटेल की यह उपलब्धि अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।