कासगंज : खून से लथपथ मिला रिटायर्ड एसडीएम का शव, जांच में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कासगंज जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक एसडीएम का खून से लथपथ शव मिला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कोतवाली सदर इलाके के सोरों रोड पर स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में दिनदहाड़े रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप की हत्या हो गई। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार रिटायर एसडीएम राजेंद्र कुमार रिटायरमेंट के बाद पिछले कई वर्षों से अपने गांव में ही रह रहे थे। वह अपने गांव के पास पर हाइवे किनारे मीनाक्षी गेस्ट हाउस का संचालन कर रहे थे। मंगलवार सुबह उनका शव गेस्ट हाउस परिसर में खून से लथपथ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए।
Also Read: Shamli Encounter: STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर